लंदन, एजेंसी : दुनिया भर की करोड़ों महिलाओं के लिए अच्छी खबर। स्तन कैंसर से बचाव करने वाला टीका अगले तीन साल में चिकित्सकों के पास उपलब्ध होगा। यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया में अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों के एक दल ने यह टीका तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि मानव कोशिकाओं पर इसके परीक्षण के परिणाम आने बाकी हैं। मानव परीक्षणों में सफलता मिलने के बाद ही टीके को बाजार में उतारा जाएगा। द सन ने वैज्ञानिकों के हवाले से कहा है कि प्रयोगशाला में अभी तक के परीक्षणों में इस टीके को 90 फीसदी कामयाबी मिली है। चूहों पर हुए प्रयोगों में स्तन और पैंक्रियाज कैंसर के मामले में यह टीका कारगर रहा है। मानव कोशिकाओं पर इसका परीक्षण शुरू हो चुका है। महिलाओं पर इस टीके का ट्रायल 2013 तक शुरू होगा। वैज्ञानिक दल की सदस्य सांद्रा जेंडलर के अनुसार, यह पहला मौका है जब ऐसा टीका विकसित हुआ है, जो शरीर की प्रतिरोधक क्षमता और घातक कैंसर कोशिकाओं की अलग-अलग पहचान करता है। चिकित्सा जगत इस टीके को लेकर उत्साहित है। इससे दूसरे तरह के कैंसर के टीके बनाने में भी मदद मिल सकती है।
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।