खुशबू से भरपूर केसर का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। इसको इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी कई समस्याएं दूर होती हैं। त्वचा व बालों के लिए यह एक नायाब नुस्खा है। इससे न सिर्फ बालों की खूबसूरती बल्कि त्वचा की रंगत को भी निखार सकते है। केसर भारतीय रसोई का जरूरी हिस्सा है, इसकी खुशबू और रंगत से किसी भी डिश का स्वाद दोगुना हो जाता है। बेदाग त्वचा पाने के लिए सबसे पहले केसर सबसे अच्छा उपाय है। यह एंटी-फंगल के तौर पर भी काम करता है। केसर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और साफ और चमकदार त्वचा सामने आती है। यह आपकी स्किन टोन को भी प्राकृतिक तरीके से निखारता है।
अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या चोट के निशान हैं तो 5-6 तुलसी की पत्तियों को मसलकर उसमें दो चुटकी केसर मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। इससे चेहरे के माक्र्स हट जाएंगे। आप इस मास्क को हफ्ते में 2 बार बहुत आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : छोटी आंखों के लिए घर पर ही मेकअप करने के टिप्स
चेहरे की रंगत निखारने के लिए केसर को अच्छी तरह मसलकर उसमें एक टीस्पून गुलाबजल और एक टीस्पून चंदन पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद इसे धो दें। ऐसा करने से चेहरे पर निखार आने के साथ ही त्वचा मुलायम हो जाएगी।
मज़बूत और चमकदार बालों के लिए किसी भी हेयर ऑयल में चुटकी भर केसर मिलाकर इसे गर्म कर लें। अब इसे स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाकर मसाज करें। अगले दिन बालों को धोएं। हफ्ते में दो बार इसे अप्लाई करें। ऐसा कर बालों की खूबसूरती बढ़ाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें : ऐसे ना लगाएं आईलाइनर, वर्ना छिन जाएगी आंखों की रोशनी
केसर का ज्य़ादातर इस्तेमाल एशिया और यूरोप के देशों में किया जाता है। केसर काफी महंगा होता है क्योंकि एक ग्राम केसर उगाने के लिए बहुत सारे फूलों का इस्तेमाल किया जाता है। भले ही इसे उगाने में ज्यादा लागत नहीं लगती है लेकिन अपेक्षाकृत मेहनत बहुत करनी पड़ती है।
केसर को टोनर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए गुलाबजल में चुटकी भर केसर मिलाएं। इसे रोज़ाना चेहरे पर स्प्रे करें। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो एक चौथाई कप पानी में चुटकी भर केसर और दो टीस्पून मिल्क पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरे की ड्राईनेस कम होगी और स्किन ग्लो करने लगेगी।
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।