कहते हैं कि ससुराल में रिश्ता जुड़ता पति से है लेकिन निभता सास से है। सास और बहु का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। अगर दोनों तरफ से अच्छी पहल हो तभी ये रिश्ता कामयाब हो सकता है। आजकल की लड़कियों में पहले की महिलाओं जितनी सहनशक्ति नहीं है। जिसके चलते वह ससुराल में भी हर किसी को जवाब दे देती है। लेकिन कभी कबार ऐसी बेबाकी बहुत महंगी पड़ सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें हर बहु को अपनाने चाहिए। यानि कि कुछ ऐसी बातें जिन्हें अगर आप अपनी सास के साथ शेयर कर रही है तो थोड़ा मीठे शब्दों में कहें।
अगर पति और पत्नी के बीच बंद कमरे में कोई बात होती है तो उसे जगजाहिर नहीं करना चाहिए। बल्कि अपने तक ही सीमित रखना चाहिए। आप गॉसिप करना पसंद करती हैं लेकिन बेडरूम की बातें बाहर नहीं आनी चाहिए। अपनी पर्सनल बातें और बेडरूम की बातों को अपनी सास को बताना बेवकूफी है। ये प्यार भरी बातें हो या फिर कोई लड़ाई की बातें हो इन्हें अपने पास ही रखें। अपने रिश्ते की गोपनीय बातें सास के साथ अपने दोस्तों को भी कभी नहीं बताएं। हर घर में एक व्यक्ति की ज्यादा चलती है, चाहे वो पति हो या पत्नी। इसका मतलब ये नहीं है कि दूसरा व्यक्ति विनम्र है। घर में कौन सीधा है, कौन तेज है, किसकी ज्यादा चलती है, ये बातें दोस्तों को न बताएं।
इसे भी पढ़ें : शादी करने से पहले खुद से पूछें ये 3 सवाल, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना
भले ही आपके पति में लाख बुराईयां हैं लेकिन उसे अपनी सास के सामने न कहें। क्योंकि कोई भी मां अपने बेटे की बुराई बर्दाश्शत नहीं सकती है। अपने पति के चरित्र की बातें अपने तक ही सीमित रखें। ऐसा करने से आपकी सास नाराज होंगी और अगर उन्होंने ये बातें अपने बेटे के साथ साझा की तो हो सकता है कि आपके अपने पति के साथ भी रिश्ते खराब हो जाएं। आपका पति चाहे नाक चढ़ाता हो, रात को नींदों में उठता हो या फिर चाइनीज खाने को हाथ से खाता हो, पर इस तरह की बातें सबको बताने के लिए नहीं होती हैं। इस तरह की बातें करते समय ज्यादा लापरवाह ना हों। दो से तीन होना और बच्चे को जन्म देने की सोचना अच्छी बात है, लेकिन किसी तीसरे को यह बात बताना अच्छा नहीं है। इसे अपना व्यक्तिगत मामला समझकर अपने पास ही रखें। इस मामले में आपको अपनी फ्रेंड की राय की कोई जरूरत नहीं है।
इसे भी पढ़ें : तलाक के बाद रखना है पति से दोस्ती का रिश्ता, तो ये 3 टिप्स हैं आपके लिए
आपके बजट और पर्सनल खर्चों का रोना अपनी सास के आगे न रोएं। क्योंकि ऐसी बातें सास से ज्यादा आपके पति का इगो हर्ट कर सकती हैं। यदि आप अपनी सास को इस बारे में बता रही हैं तो आप अपने रिश्ते की पर्सनल चीजों का बाहर कर रही हैं। आपके घर में कमाई कितनी है और कितना खर्चा है इसे सास को बताने से कोई मतलब नहीं है। इसलिए अच्छा होगा इस तरह का कोई चिट्ठा उनके साथ शेयर ना करें। आप कितने पैसों के कपड़े खरीद रही हैं, कितने पैसों की आप पार्टी कर रही हैं ये सब उन्हें न बताएं। यदि पति के बजाय बिल आप जमा करवाती हैं तो भी इसे उनके साथ शेयर न करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship In Hindi
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।