पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद त्यौहार दस्तक दे रहे हैं। यानि कि ये सिलसिला आने वाले 3 से 4 महीने तक ऐसा ही चलने वाला है। देश और हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली कुछ ही दिनों में आने वाला। चारों ओर दीपावली की धूम अभी से देखी जा रही है। हर कोई अपनी अपनी तरह से तैयारी कर रहा है। लेकिन हर चीज की तरह महिलाओं की त्यौहार में भी अधिक रुचि होती है। महिलाएं हमेशा ही पुरुषों की तुलना में अपने परिधान और मेकअप को लेकर ज्यादा गंभीर रहती है।
ऐसे में दीवाली पर ड्रेस कैसी होगी और बाकी सब तैयारियां कैसी होंगी इस बात की महिलाओं को ज्यादा चिंता रहती है। वैसे दिवाली के मौके पर महिलाएं आमतौर पर पारंपरिक पोशाके ही पहनना पसंद करती हैं जैसे- घाघरा-चोली, साड़ी, सलवार कुर्ता। इस मौके पर इस खास पहनावे को और खूबसूरत बनाने के लिए आपका मेकअप भी खास होना चाहिए। आज हम आपको दीवाली पार्टी के लिए आपको मेकअप की कुछ खास टिप्स दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : जब फेस्टिव सीजन में करना हो ग्लो, तो इन टिप्स को करें फॉलो
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Beauty
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।