अलसुबह गर्मागर्म कॉफी का एक प्याला दिमाग के दरवाजे खोल देता है। आप ताजगी भरा महसूस करने लगते हैं। कॉफी न सिर्फ आपकी थकान को ही दूर करती है, बल्कि इसका सेवन अन्य कई मामलों में भी मददगार होता है। कई शोध कॉफी के गुणों का बखान करते हैं। किसी में यह दिल के लिए फायदेमंद बतायी गयी है, तो किसी में दिमाग की बेहतर क्रियाप्रणाली के लिए। एक ताजा अध्ययन में पता चला है कि कॉफी लिवर कैंसर के खतरे को भी कम करती है।
दिन में तीन कप कॉफी का सेवन लिवर कैंसर के खतरे को पचास फीसदी से भी अधिक घटा देता है। कॉफी पीने से हेपटोसेल्युलर कार्सिनोमा (एचसीसी) की आशंका भी कम रहती है, यह आमतौर पर होने वाला लिवर कैंसर है।
लिवर, मानव शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। एक स्वस्थ जीवन के लिए लिवर का सही तरीके से कार्य करना बेहद जरूरी होता है। बिगड़ी हुयी जीवनशैली के कारण लोगों में लिवर कैंसर की समस्या देखने को मिलती है। अगर लिवर कैंसर को पहले ही चरण में जान लिया जाता है तो इसके ठीक होनी की संभावना बढ़ जाती है। अचानक से वजन घटना, थकान महसूस होना, लिवर का बढ़ना, पेट में दर्द की शिकायत आदि को नजरअंदाज ना करें। यह लिवर कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
टोक्यो स्थित नेशनल कैंसर सेंटर के अध्ययनकर्ताओं ने 10,000 लोगों पर शोध के बाद पाया कि तकरीबन रोजाना कॉफी पीने वाले लोगों को, कॉफी नहीं पीने वालों के मुकाबले लिवर कैंसर का खतरा 50 फीसदी कम रहता है। जापानी वैज्ञानिकों की मानें तो कॉफी चिकित्सा जगत के लिए वरदान साबित हो सकती है।
अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल वहां लिवर कैंसर के 18,920 मामले सामने आये जिनमें से 14270 मरीजों की मौत हो गयी। आप की जानकारी के लिए हेपेटाइटिस, लिवर सिरोसिस, अत्यधिक मात्रा में अल्कोहल के सेवन और लिवर में गंभीर सूजन के कारण कैंसर की आशंका बनी रहती है। मुख्य अध्ययनकर्ता मोनामी इनोयू का कहना है कि दस वर्षों तक किये गये अध्ययनों के विश्लेषण से पता चला है कि कॉफी नहीं पीने वाले 10000 में 5472 लोगों को कैंसर की आशंका रहती है जबकि कॉफी पीने वाले इतने ही लोगों में 2146 लोगों को इस रोग का खतरा रहता है।
शराब के अधिक सेवन से आपके लिवर को नुकसान हो सकता है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि शराब का कम या सामान्य सेवन लिवर के लिए हानिकारक है या नहीं। विशेषज्ञों की सलाह है कि यदि आपको हेपेटाइटिस है और विशेष रूप से सिरोसिस है तो आपको शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।
लिवर कैंसर से बचने के लिए हमें ऐसे आहार का सेवन करना चाहिए, जिसमें वसा, कोलेस्ट्रॉल और सोडियम कम हो, जटिल काबरेहाइड्रेट अधिक हो और पर्याप्त मात्र में प्रोटीन हो। पर्याप्त मात्र में तरल पदार्थ पीना भी जरूरी है। हमें प्रति दिन 8 गिलास पानी पीने की सलाह दी जाती है।
नियमित रूप से एरोबिक व्यायाम करने से हमारे पूरे स्वास्थ्य में सुधार हो सकता है और इससे थकान, तनाव और अवसाद को कम करने में मदद मिल सकती है। यदि आपको हेपेटाइटिस या एचआईवी रोग है तो किसी भी प्रकार का व्यायाम शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
तो कॉफी के साथ अगर आप इन सब जरूरी बातों का भी खयाल रखें तो आप अपने लिवर को स्वस्थ रख सकते हैं।
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।