आज का समय लैपटॉप और टैबलेट का समय है। अपने रोजमर्रा के कितने की कामों के लिए हम लैपटॉप पर निर्भर है, और दिन में कई घंटे लैपटॉप पर बिताते हैं। अगर आप भी ई-बुक पढ़ने या आई-पैड टैबलेट कंप्यूटर पर ई-मेल करने में घंटों बिताते है, तो आप भी गले और कंधे के दर्द का जोखिम मोल ले रहे हैं।
हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, बर्मिंघम एंड वीमेंस हॉस्पिटल और माइक्रोसॉफ्ट किए गए शोध में यह बात सामने आयी है कि 'आप महज व्यूइंग एंगल को एडजस्ट करके राहत महसूस कर सकते है।' स्टडी के प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर प्रोफेसर डॉ, जैक डेनरलीन कहते है, 'टेबलेट पर लंबे समय तो नजर गड़ाए रखने से आपकी गर्दन, सिर और कंधे प्रभावित होते है। जैसे-जैसे आपकी गर्दन नीचे झुकती जाती है, वैसे-वैसे तकलीफ़ बढ़ती जाती है।' आइए हम आपको बताते है लैपटॉप-टैबलेट से होने वाली समस्याएं और उनके समाधान।
गर्दन, रीढ़ की हड्डी के ऊपरी सिरे पर स्थित होती है। जहां पर छोटी-छोटी कई हड्डियों होती है, जिन्हें सर्वाइकल वर्टिब्रा कहा जाता है। एक शोध में यह बात सामने आई है कि टैबलेट कंप्यूटर को अपनी गोद में बहुत नीचे रखने पर वर्टिब्रा और गर्दन की मांसपेशियां आगे की ओर बहुत ज्यादा झुक जाती हैं। इसकी वजह से न केवल मांसपेशियों, नसों, लिगामेंट्रस और स्पाइनल डिस्क पर बहुत जोर पड़ता है, बल्कि कई बार वे जख्मी, भी हो जाती हैं। हालांकि, एक और शोध के दौरान जब टैबलेट केस के सहारे एक टेबल पर रखा गया, गर्दन सीधी रही, तब गर्दन पर जोर भी कम पड़ा और दर्द का जोखिम भी कम रहा।
लैपटॉप कंप्यूटर इस्तेमाल करते वक्त भी इन बातों पर ध्यान रखना जरूरी है, लेकिन उसमें थोड़ी अतिरिक्त सावधानी की जरूरत होती है। डॉ, डेनरलीन कहते है, 'अगर आप अपनी डेस्क पर इसे बहुत अधिक समय तक इस्तेमाल कर रहे है, तो इसे डेस्कटॉप की तरह इस्तेमाल करें। अलग की-बोर्ड का इस्तेमाल करें, न कि लैपटॉप के की-बोर्ड का, क्योंकि मॉनिटर नीचे होता है और की-बोर्ड ऊपर।'
Read More Article on Office-Health in hindi.
इस जानकारी की सटिकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है । इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमाईहैल्थ की नहीं है । डिस्क्लेमर:ओन्लीमाईहैल्थ पर उपलब्ध सभी साम्रगी केवल पाठकों की जानकारी और ज्ञानवर्धन के लिए दी गई है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी मुहैया कराना मात्र है। आपका चिकित्सक आपकी सेहत के बारे में बेहतर जानता है और उसकी सलाह का कोई विकल्प नहीं है।