एसटीडीज या यौन समस्याओं के लिए सबसे अधिक खतरा किसे है
-
1
आपके काम से पड़ता है खतरा
कुछ खास किस्म के यौन संचारित रोग जैसे, एचआईवी, सिफलिस और गोनोरेहा आदि कुछ खास समुदायों में दूसरों की अपेक्षा अधिक होते हैं। लेकिन, वास्तव में इन रोगों का संबंध इस बात से अधिक होता है कि आप किस प्रकार का जीवन जीते हैं। यदि आप अपनी सेक्स लाइफ में बचाव के जरूरी उपाय नहीं अपनाते, तो आपके संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है।
-
2
खतरा है बड़ा
आजकल यौन संचारित रोगों के संक्रमण के प्रकार और इनके फैलने के तरीके इतने अधिक हो गए हैं कि आपको अतिरिक्त सावधानी की जरूरत है। ये कई बार नजर भी नहीं आते। कई बार इन बीमारियों के लक्षण सामने नहीं भी आते। कई ऐसे लोग जिनके जनांनगों में कोई परेशानी नहीं होती वे भी यौन संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में सेक्स संबंधों को लेकर अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है।
-
3
अदृश्य वायरस
कुछ लोगों को दाद में घाव नहीं होते, ऐसा ही एचपीवी वायरस के साथ भी होता है। यह यौन संचारित रोग है, जिसमें व्यक्ति को जननांगों में मस्से हो जाते हैं। आमतौर पर लोग इसे गंभीरता से नहीं लेते। क्लायमायडिया भी इसी प्रकार का एक यौन संचारित रोग है।
-
4
अधिक सेक्स पार्टनर
अगर आप अपने साथी के प्रति वफादार हैं और आप दोनों में से किसी को भी एचआईवी संक्रमण अथवा कोई अन्य यौन संचारित रोग नहीं है, तो आपको यह रोग होने का खतरा कम हो जाता है। यदि आप दोनों में से कोई भी वफादार नहीं है, तो आप एक दूसरे को संक्रमित कर सकते हैं।
-
5
असुरक्षित सेक्स
यौन संचारित रोगों का एक बड़ा जरिया असुरक्षित सेक्स है। कण्डोम के उपयोग से इस खतरे को बेहद कम किया जा सकता है। जो लोग सेक्स के दौरान कण्डोम का इस्तेमाल नहीं करते उन्हें यौन संचारित रोग होने का खतरा काफी अधिक होता है। कण्डोम को आदत बनाने से इस खतरे को कम किया जा सकता है।
-
6
कम उम्र में सेक्स
युवाओं को यौन संचारित रोगों से ग्रस्त होने का खतरा अधिक होता है। युवा, विशेषकर लड़कियां जैविक रूप से यौन रोगों के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं। उनका गर्भाशय पूरी तरह विकसित नहीं हुआ होता ऐसे में उन्हें इस प्रकार के रोग होने की आशंका अधिक होती है।
-
7
ड्रग की लत
ड्रग्स की लत भी यौन संचारित रोगों को बढ़ा सकती है। ड्रग्स लेने वाले एक ही सीरिंज को कई बार इस्तेमाल करते हैं। इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में देखा गया है कि जो लोग ड्रग्स लेते हैं उनमें एचआईवी या अन्य रोग पाए जाने का खतरा अधिक होता है।
-
8
बचाव के तरीके
यौन संचारित रोगों से बचाव का सबसे उपयुक्त उपाय यही है कि आप सेक्स संबंधों के दौरान सुरक्षा के सभी उपाय आजमायें। असुरक्षित यौन संबंध इस प्रकार के रोगों के फैलने के सबसे बड़े कारण है। इसके साथ ही संक्रमित सुइयों और खून के उपयोग से भी ये रोग हो सकते हैं।