जानें सेक्स के दौरान कंडोम फटने पर क्या करें
-
1
जब सेक्स के दौरान हो जाए दुर्घटना
सेक्स के दौरान कई बार कंडोम फट जाता है। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब उसे या तो सही प्रकार से पहना न गया हो अथवा वह एक्यापर हो चुका है। इससे आपको यौन संचारित रोग होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। साथ ही अनचाहे गर्भ की आशंका में भी इजाफा होता है।
-
2
घबराएं नहीं और रुक जाएं
ऐसे वक्त में आपको घबराने और पैनिक होने की जरूरत नहीं है। दुर्घटनायें होती रहती हैं, एक दूसरे पर दोष लगाने का कोई फायदा नहीं। जरूरत इस बात की है कि आप संयम से काम लें और इस बात को पहचानें कि आखिर आपको इस वक्त क्या करना चाहिए। साथ ही यदि संभोग के दौरान कंडोम फट गया है, तो सबसे पहले संभोग क्रिया रोक दें। अन्यथा इससे आपको तथा आपके साथी को संक्रमित होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। आपको चाहिए कि संयम रखें और खुद को इस क्रिया से फौरन अलग कर लें।
-
3
शांत रहें और जांच करवायें
कोशिश करें कि आप शांत रहें। गुस्सा करने से कुछ नहीं होगा। गुस्सा अथवा असंयम स्थिति को सुधार नहीं सकता, वरन् इससे परिस्थितियां और खराब होती हैं। जल्दबाजी न करें इससे गलत फैसले लेने की आशंका बढ़ जाती है। इसके अलावा यदि संभोग के दौरान कंडोम फट गया है तो सात दिनों बाद यौन रोगों की जांच करवायें। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या हो अथवा कोई लक्षण सात दिनों से पहले नजर आ जाए तो फौरन चिकित्सीय सहायता लें।
-
4
सफाई है जरूरी
संभोग के दौरान यदि कंडोम फट जाए तो महिला को सबसे पहले अपने श्रोणिक क्षेत्र को साफ कर लेना चाहिए। इससे आपको स्वयं को संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी। इस बात का ध्यान रखें कि योनि को बाहर से ही साफ करें यदि आप उसे अंदर से साफ करने का प्रयास करेंगी तो बैक्टीरिया व अन्य संक्रमण अंदर जा सकते हैं। इससे आपको संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। साथ ही पुरुषों को चाहिए कि अपने जननांगों की अच्छी तरह सफाई कर लें। विशेषकर लिंग की अदंरूनी त्वचा की सही प्रकार सफाई की जानी जरूरी होती है। यदि सफाई में किसी प्रकार की कमी रह जाए, तो आपको यौन रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। इसके साथ ही मूत्र त्याग करें। इससे भी खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।
-
5
प्लान बी अपनायें
अनचाहे गर्भ से बचने के लिए फौरन प्लान बी अपनायें। आपको चाहिए कि फौरन गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन करें। इससे आपको अनचाहे गर्भधारण के खतरे से मुक्ति मिलेगी। अधिकतर गोलियों का सेवन संभोग के 72 घंटे बाद तक किया जा सकता है, लेकिन यदि इनका सेवन पहले 24 घंटे में कर लिया जाए तो ये अधिक कारगर होती हैं।
-
6
गुदा संभोग के दौरान
फौरन सेक्सुअल एक्टिविटी रोक दें और अपने साथी से अलग हो जाएं। अपने जननांगों की सही प्रकार सफाई करें। मूत्र त्याग करें। इससे अतिरिक्त वीर्य बाहर निकल आएगा और आपको संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा।
-
7
भविष्य के लिए विचार करें
जब आप आपात स्थिति से बाहर आ जाएं, तो विचार करें आखिर ऐसा क्यों हुआ। जानकार कहते हैं कि ऐसी दुर्घटनायें आसानी से नहीं होतीं। जांचें कि ऐसा क्यों हुआ। क्या आपने कंडोम सही प्रकार पहना था या उसकी क्वालिटी अच्छी थी अथवा नहीं। क्या कंडोम पुराना अथवा एक्सपायर था। अगर आपको इसका कारण पता चल जाए, तो आपके लिए भविष्य में ऐसी दुर्घटना से बचना आसान होगा।
-
Tags: