सुचारू रुप से रक्त संचार ना होने पर हो सकती हैं ये समस्याएं
-
1
रक्त संचार से जुड़ी समस्या
शरीर में रक्त का ठीक से संचार ना होना कई समस्याओं को कारण हो सकता है। ज्यादातर लोग इसे नजरअंदाज कर अपना जीवन जीते रहते हैं लेकिन यह समस्या धीरे-धीरे स्थिति को गंभीर बनाता है। आइए जानें शरीर में ठीक से रक्त संचार ना होने पर किस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।
-
2
लेग अल्सर
जब शरीर में ठीक तरह से रक्त का संचार नहीं हो पाता है इसके लक्षण पैरों में अल्सर के रुप में दिखाई देते हैं। इसमें पैरों की त्वचा पर रैशेज और ड्राई रेड पैचेज दिखायी देते हैं।
-
3
सूजन
अगर किडनी में रक्त संचार में गड़बड़ी होती है तो असमान्य सूजन की समस्या हो सकती है। इसमें हाथों और पैरों में सूजन सी दिखायी और महसूस होती है। यह समस्या तब होती है जब शरीर में रक्त का संचार काफी धीमा हो जाता है।
-
4
बदरंग स्किन
अगर नसों के जरिए शरीर में ऑक्सीजन की सही मात्रा नहीं पहुंच पाती है तो स्किन बदरंग सी दिखायी देने लगती है इसे केयानोसिस के नाम से जाना जाता है। एक तरफ जहां आपकी अंगुलियां और अंगूठा हल्का सा चोटिल दिखायी देगा वहीं बाकी जगहों पर सामान्य से अधिक नीलापन दिखाई देता है।
-
5
वेरिकोज वेंस
रक्त के संचार में समस्या होने पर स्किन के नीचे होने वाली वेंस में सूजन और समस्या हो जाती है। आपने ध्यान दिया होगा कि देर तक बैठने रहने के बाद जब आप अचानक से उठते हैं तो नसों में खिंचाव सा महसूस होता है। यह समस्या ज्यादातर पंजो या टखने के पास होती हैं।
-
6
बालों का गिरना और कमजोर नाखून
अगर शरीर में रक्त का संचार सामान्य नहीं है तो इसका सीधा असर बालों और नाखूनों पर पड़ता है। किसी खास स्थान पर बालों में रुखापन और बालों के गिरने की समस्या शुरु हो जाती है। इसके अलावा आपकी त्वचा बहुत अधिक रूखी और शुष्क हो जाती है और नाखून इतने कमजोर हो जाते हैं कि अपने आप टूटने लगते हैं।
-
7
पाचन संबंधी समस्या
जब शरीर में रक्त का संचार कम होता है तो पाचन संबंधी कई समास्याएं पैदा हो जाती है। आप जो भी खाते हैं उसने पचने में काफी समय लगता है जिसकी वजह से कब्ज की समस्या हो सकती है।
-
8
प्रतिरोधक क्षमता का कमजोर होना
किसी भी रोगों से बचाव और सुरक्षा के लिए प्रतिरोधक क्षमता का मजबूत होना जरूरी है। लेकिन जब शरीर में रक्त का संचार सामान्य से कम हो जाता है तो इसका सीधी असर आपकी प्रतिरोधक क्षमता पर पड़ता है जिससे आप जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते हैं।
-
9
हाथ-पैर का ठंडा होना
शरीर का तापमान रक्त के संचार पर निर्भर करता है। अगर शरीर में रक्त का संचार ठीक नहीं है तो आपके शरीर को तापमान प्रभावित होता है। इसका पता आप अपने हाथ-पैरों में होने वाले ठंडेपन से लगा सकते हैं। जी हां, जब आपके हाथ-पैर ठंडे होने लगे तो समझना चाहिए कि शरीर में ठीक से रक्त का संचार नहीं हो पा रहा है।
-
10
थकान
शरीर में रक्त का संचार ठीक से ना होने पर आपकी शारीरिक क्षमता पर काफी असर होता है। आप छोटे-मोटे काम करने या कुछ देर पैदल चलने में बुरी तरह थक जाते हैं जिससे आपकी सांसो की गति भी तेज हो जाती है।