मामूली कटने व खरोंच के लिए अपनायें ये 10 उपचार
-
1
मामूली कटने व खरोंच कर इलाज
मामूली कटना और घाव सबसे आम चोटों में से हैं और यह दिन-प्रतिदिन के जीवन का हिस्सा हैं। ऐसा चाकू या अन्य किसी नुकीली चीज के संपर्क में आने से दुर्घटना का परिणाम हो सकता है। एक कट सामान्य रूप से त्वचा में गहराई में प्रवेश कर खून बहने और दर्द का कारण बनता है। इसलिए मामूली कटने या खरोंच को सरल घरेलू उपचारों का उपयोग करके प्रभावी ढंग से दूर के उपायों के बारे में पता करना बहुत महत्वपूर्ण होता हैं। और अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो ऐसे छोटे-मोटे खतरे तो उत्पन्न होते ही रहते हैं। ऐसे में इस विषय में जानकारी लेना और भी आवश्यक हो जाता है। आइए हम आपको ऐसे की कुछ मददगार घरेलू उपायों की जानकारी देते हैं।
Image Courtesy : Getty Images -
2
ठंडे पानी का इस्तेमाल
कटने और खरोंच से धूल मिट्टी और गंदगी दूर करने के लिए ठंडे पानी के साथ साफ करें। घायल हिस्से को पानी के नीचे रखें या फिर इसपर साफ ठंडे पानी को डालें। कट को साफ करने के लिए एंटीसेप्टिक साबुन का उपयोग करें। मामूली कट या खरोंच को साफ करने के लिए किसी भी तेज साबुन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि ऐसा करने से घाव में जलन पैदा हो सकती है।
Image Courtesy : f.tqn.com -
3
खून को रोकें
अगर कटे हुए हिस्से से खून बह रहा है तो इसे जल्द ही बंद करने के लिए किसी साफ कपड़े से रोकें। खून को जल्द ही रोकने की कोशिश करें। फिर किसी अच्छे एंटीसेप्टिक के साथ उस हिस्से को अच्छी तरह से साफ करने की कोशिश करें। यह मामूली कटने और खरोंच के इलाज के क्रम में सबसे महत्वपूर्ण कदमों में से एक हैं।
Image Courtesy : idiva.com -
4
लहसुन
लहसुन में अद्भुत रोगनाशक गुण होते है। इसमें मौजूद उत्कृष्ट रोगाणुरोधी तत्व इलिसिट के रूप में जाना जाता है, संक्रमण को रोकने में आपकी मदद करता है। साथ ही यह दर्द को दूर करने में भी मदद करता है। इसके लिए बस लहसुन की कली को लेकर अच्छे से कुचलकर सीधे प्रभावित हिस्से पर लगाये। इसे लगाने से दर्द लगभग तुरंत ही रूक जायेगा। लेकिन इस बात का ध्यान रहें किे ज्यादा देर त्वचा पर इसे लगाने से त्वचा को नुकसान हो सकता है इसलिए इसे एक समय में 20 मिनट से अधिक ना लगायें।
Image Courtesy : Getty Images -
5
हल्दी
हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक है। हल्दी मामूली कटने और खरोंच के इलाज के लिए शानदार उपाय है। यह खून को रोकने, दर्द को कम करने और संक्रमण को रोकने में मदद करती है। कटने या खरोंच लगने पर आप हल्दी को सीधे ही लगा सकते हैं।
Image Courtesy : Getty Images -
6
शहद
शहद में त्वचा के अनुकूल एंजाइमों और जीवाणुरोधी गुणों के कारण कटने और घावों के लिए एक उत्कृष्ट प्राकृतिक उपाय है। यह तुरंत दर्द को कम करने, घायल हिस्से को नमी प्रदान करने और जल्दी से ठीक करने के लिए त्वचा को उत्तेजित करता है। घायल हिस्से पर धीरे शहद को लगाकर उसपर एक घंटे के लिए पट्टी बांधें। फिर पट्टी को बदलने के लिए उस हिस्से को पानी से धो लें। इस उपाय को कई बार दोहराने से आपकी त्वचा पूरी तरह से ठीक हो जायेगी।
Image Courtesy : Getty Images -
7
टी ट्री ऑयल
इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और चिकित्सा गुणों के कारण यह कटने और घावों को दूर करने में मदद करता है। यह संक्रमण को रोकने, दर्द से जल्द राहत देने और उपचार प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करता है। इसके लिए आप एक कप गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच टीट्री ऑयल मिला लें। फिर इस मिश्रण से कटी हुई त्वचा और इसके आसपास की त्वचा को दर्द से छुटकारा पाने के लिए अच्छे से धो लें।
Image Courtesy : Getty Images -
8
एलोवेरा
आप मामूली कटने और खरोंच के उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए एलोवेरा का उपयोग कर सकते हैं। इसमें एंटी-इंफ्लेमेंटरी और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है। मामूली प्रकार के घावों के उपचार में सहायता करने के लिए इसे लेने की सिफारिश की जाती है। इसके लिए आप एलोवेरा की पत्तियों से जैल निकालकर प्रभावित हिस्से पर लगाकर कुछ देर ड्राई होने के लिए छोड़ दें। दर्द कम करने के लिए इस उपाय को आप कई बार दोहराये।
Image Courtesy : Getty Images -
9
सफेद सिरका
एसिटिक एसिड की उपस्थिति के कारण इसमें हल्की एसिडिटी होती है। सफेद सिरके का यह तत्व कटने को कीटाणुरहित रखने में मदद करता है। इसलिए दर्द को कम करने और संक्रमण को रोकने के लिए सफेद सिरके का उपयोग करें।
Image Courtesy : Getty Images -
10
प्याज
प्याज में रोगाणुरोधी और एंटीसेप्टिक गुण मामूली घावों को जल्द भरने में मदद करते हैं। इन गुणों के अलावा, इसमें केमिकल जैसे क्वेरसेटिन और सल्फर नामक तत्व दर्द को कम करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप ताजा प्याज के छोटे-छोटे टुकड़े स्लाइस में करके धीरे.धीरे घायल त्वचा पर लगायें।
Image Courtesy : Getty Images -
11
केलैन्डयुला
केलैन्डयुला को गेंदे के रूप में भी जाना जाता है, यह एंटीसेप्टिक जड़ी-बूटी सूजन को कम करने, खून बहने को धीमा करने, दर्द को कम करने और कटने के उपचार को प्रोत्साहित करने में मदद करती है। समस्या होने पर आप एक कप पानी में एक चम्मच सूखे केलैन्डयुला के फूलों को 5 मिनट तक उबालें। फिर ठंडा होने के लिए रख दें। फिर इस मिश्रण से 2 या 3 बार प्रभावित हिस्से को साफ करने के लिए उपयोग करें।
Image Courtesy : Getty Images