बेहतर सेक्स के लिए बेडरूम में ना रखें इन चीजों को
-
1
कहीं सेक्स का मजा न हो जाए किरकिरा
घर चारदीवारी से नहीं बनता। घर बनता है जहां आपका दिल होता है। लेकिन, कई बार आपका घर आपके प्रेम संबंधों में बाधा डाल सकता है। पलंग के नीचे पडा़ सामान, बदबू और कई अन्य कारक आपकी सेक्स लाइफ का मजा किरकिरा कर सकते हैं। चलिए जानते हैं दस ऐसे सामान्य कारकों के बारे में जिनका आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर पड़ सकता है। Image Courtesy- getty images
-
2
बेडरूम में फैला सामान
जैसे सांसों और तन की दुर्गंध आपकी किस का मजा खराब कर सकती है, वैसे ही बेडरूम में फैला सामान आपके सेक्स को बेमजा कर सकता है। अगर बेडरूम में बेकार का सामान पड़ा है, तो आपके साथी को इस बात का अंदेशा भी हो सकता है कि शायद आपका निजी जीवन भी बेतरतीब हो सकता है। यदि आप कपल हैं, और आपके बेडरूम में बेकार के बिल, गंदे कपड़े और आधे-अधूरे काम पड़े हैं, तो आपका दिमाग उन सब चीजों में उलझा रहेगा। यदि आप शांत नहीं हैं, तो इससे आपकी सेक्स लाइफ में व्यवधान पड़ेगा। तो, अपने बेडरूम को साफ और सलीके से रखें। Image Courtesy- getty images
-
3
बेडरूम में फैमिली फोटो
माना आप अपने माता-पिता, भाई-बहन और बच्चों को बहुत प्यार करती हैं, लेकिन सेक्स के दौरान उनका चेहरा सामने आना कामेच्छा में कमी ला सकता है। अपने बेडरूम में सिर्फ अपने साथी की तस्वीर रखें। ऐसा करने से आपकी कल्पनायें 'सही दिशा' में जाती हैं और आप सेक्स का पूरा आनंद उठा सकती हैं। आप बेडरूम में अपने साथी के साथ किसी वेकेशन की तस्वीर रख सकती हैं। इसके अलावा प्राकृतिक छटाओं वाली तस्वीरें भी बेडरूम के लिए मुफीद रहेंगी। Image Courtesy- getty images
-
4
तकनीक से जुड़ा सामान
अपने बेडरूम में तकनीक से जुड़ा सामान न रखें। आपका बेडरूम कोई होम ऑफिस नहीं है। बेडरूम आराम और आनंद का स्थान है और यहां पर सब चीजें संतुलन में होनी चाहिए। इसका अर्थ है कि बेडरूम में टीवी, टेबलेट, कंप्यूटर और यहां तक कि मोबाइल भी न ही रखें तो बेहतर। हां, आप चाहें तो एक अलॉर्म घड़ी रख सकते हैं। सेक्स का आनंद लेने से पहले फोन आदि को साइलेंट करके रखें।
Image Courtesy- getty images
-
5
एक्स के तोहफे
अपने पुराने साथी के तोहफों को बेडरूम में न सजाएं। इससे आप मौजूदा सेक्स पार्टनर के साथ पूरा आनंद नहीं उठा पाएंगे। अपने एक्स की चीजें साथ रखने का अर्थ है कि आप अभी तक उन यादों को भुलाकर आगे नहीं बढ़ना चाहते। यदि आप उन तोहफों को फेंक नहीं सकते, तो उन्हें एक डिब्बे में बंद कर स्टोर में रख दें। इससे आप अपने नये साथी के साथ भावनात्मक रूप से ज्यादा बेहतर ढंग से जुड़ पाएंगे। Image Courtesy- getty images
-
6
गंदी बदबू मैला बाथरूम
अगर आपके बेडरूम मेें बदबू आएगी तो आपका सेक्स कभी सफल नहीं हो सकता है। अगर आपक बेडरुम बाथरूम से लगा हुआ है तो बदबू की संभावाना बढ़ जाती है। बाथरुम में फैली गंदगी भी कामेच्छा को समाप्त कर सकता है। इतना ही नहीं यदि बाथरूम से दुर्गंध आ रही हो, तो भी आपका मजा खराब हो सकता है। Image Courtesy- getty images
-
7
पलंग का गलत आकार
सेक्स का भरपूर आनंद लेने के लिए जरूरी है कि आपके पास सही जगह हो। सिंगल बेड पर कम जगह होने से सेक्स करने में दिक्कत हो सकती है। अच्छा बेड वही है जिस पर आप दोनों पूरी तरह फिट आ सकें। इसके साथ ही पलंग की सजावट का भी ध्यान दें। पलंग पर बहुत ज्यादा तकिये या अन्य सामान रखने से भी आपके अंतरंग पलों में रुकावट पैदा हो सकती है। यानी पलंग पर कोई भी गैर जरूरी सामान न ही रखें तो बेहतर। Image Courtesy- getty images
-
8
बेकार की सेक्स एसेसीरिज
यदि सेक्स के समय आप उतावलेपन में वाइब्रेटर या कण्डोम तलाशने में जुट जाते हैं, तो यकीन जानिये आपके साथी को यह बिलकुल पसंद नहीं आएगा। अडल्ट खिलौने, वियाग्रा और गर्भनिरोधक गोलियां आदि बेकार में फैलाकर मत रखें। स्थिति तब और असहज हो सकती है, जब बच्चों, पालतू जानवरों या फिर घर आए रिश्तेदारों के हाथ गलती से वह उत्पाद लग जाएं। इन सब चीजों को ऐसी जगह रखें जहां वे केवल आपकी पहुंच में हों। सेक्स के दौरान यह जरा सी गलती पूरे आनंद को किरकिरा कर सकती है। Image Courtesy- getty images
-
9
तेज रोशनी
यदि आपको संभोग का आनंद केवल अंधेरे में आता है, तो अलग बात है, वरना अपने कमरे में मद्धम रोशनी रखें। सौ वॉट की रोशनी रोमांटिक मूड पर ठंडे पानी का काम कर सकती है। वहीं मद्धम रोशनी और तीन तरफा रोशनी वाले बल्ब आपकी कामेच्छा में इजाफा कर सकते हैं। तो, अपने बेडरूम में मद्धम रोशनी रखें। आप चाहें तो अरोमा कैंडल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। Image Courtesy- getty images
-
10
पलंग के नीचे का सामान
फेंग्शुई के अनुसार आपके पलंग के नीचे का हिस्सा साफ होना चाहिए। आपके अचेतन में कहीं न कहीं यह बात बैठी होती है कि आखिर आपके पलंग के नीचे क्या है। इससे कामोत्तेजना के पलों में आप पर विपरीत असर पड़ सकता है। पलंग के नीचे यदि बेकार और नकारात्मक ऊर्जा से युक्त सामान रखा हो, तो आप उन पलों को कभी जी ही नहीं पाएंगे। Image Courtesy- getty images
-
11
गंदा बिस्तर
बेडरूम में तकिए और चादर की साफ सफाई का खास खयाल रखना चाहिए जिससे आपके खूबसूरत पलों में कोई रुकावट ना आए। अपने बेडरूम को ऐसा बनाइये कि आप और आपके साथी के बीच किसी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो सके। आरामदेह गद्दा और तकिया हो साथ ही राहत पहुंचाने वाली चादरें। यानी सब कुछ ऐसा हो, जिस पर आप और आपका साथी आराम से उन हसीं लम्हों का आनंद उठा सकें। Image Courtesy- getty images
-
Tags: