सफल मुलाज़िमों में होती हैं ये आदतें
-
1
सफल मुलाज़िम
किसी भी कंपनी की तरक्की में असके कर्मचारियों का योगदान सबसे महत्वपूर्ण होता है। विशेषकर उन कर्मचारियों का जो अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करते हैं। और एक सफल मुलाज़िम बनना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, इसके लिए जरूरत है तो बस सफलता की सीढिय़ां चढ़ते हुए मंजिल के साथ कुछ अन्य बातों को मद्देनजर रखने की और अपनी सफलता को बरकरार रखने की।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
2
सबसे अहम और सबसे पहले है काम
यदि किसी कंपनी में कोई प्रोजेक्ट किसी कारण से देर से पूरा हो, तो यह ना सिर्फ आपके, बल्कि आपके बॉस की भी नाकामी मानी जाती है। इसलिए आप जो भी प्रोजेक्ट या काम करें, उसे समय सीमा के भीतर ही पूरा करें। इससे ना सिर्फ आपकी प्रतिभा निखरेगी बल्कि आपके प्रति बॉस के मन में एक विश्वास भी जागेगा और वो महत्वपूर्ण काम की जिम्मेदारी आपको देगा, जो भविष्य में आपको आगे ही ले जाएगा।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
3
समय का पूरा ध्यान
ऑफिस में काम की व्यस्थता तो रहती ही है लेकिन व्यस्तता के बीच आपस में विचार-विमर्श करने का पर्याप्त समय भी जरूर निकालें। यकीनन कुछ खास समय होते हैं, जब वर्क-प्रेशर थोड़ा कम होता है, तो ऐसे समय में साथियों से विचार-विमर्श करें। इसका सकारात्मक प्रभाव आपके काम पर भी पड़ेगा।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
4
खुद पर और अपने साथियों पर भरोसा
किसी भी काम को संदेह के वातावरण में सही तरीके से नहीं किया जा सकता। आप ऑफिस पॉलिटिक्स न पड़ें इस बात का खास ख्याल रखें। फेवरेटिज्म से भी बचें। अर्थात किसी एक ही व्यक्ति या गुट पर भरोसा न करें, क्योंकि यहीं से पॉलिटिक्स की शुरूआत होती है। काबिल इंसान का हौसला बढ़ाएं।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
5
खुद को रखें कूल
यदि आपको लगता है कि आपकी बात को आपके बॉस या सहकर्मी ठीक से नहीं सुन और समझ रहे हैं, तो ऐसे में विचलित न हों। खुद को शांत रखते हुए अपनी बात को और बेहतर और तार्किक रूप से पेश करें। खुद को कूल रखकर आप ज्यादा बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
6
रखें अपनी बात
यदि कोई बात आपको पसंद न आए या आपको लगता है कि किसी मसले पर आप अपनी राय देकर उसे और बेहतर बना सकते हैं, तो यह कहने में आपको बिल्कुल गुरेज नहीं करनी चाहिए। हां, इस दौरान यदि आप किसी की बात से आहत होते हैं, तो उस पर त्वरित प्रतिक्रिया देने की बजाय, आपको उस बात से क्या तकलीफ हुई है, यह भी जरूर व्यक्त करें, जैसे- यह सही है कि हर किसी को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता होती है, लेकिन इसका अर्थ यह नहीं है कि किसी और की भावना को इससे आहत पहुंचे।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
7
समय रहते हों सतर्क
अगर आपको लगता है कि आपकी बात को अन्यथा लिया जा रहा है, तो समय रहते इस स्थिति को संभाल लें और विवेक से काम लेते हुए उस स्थिति को सुधारने की कोशिश करें।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
8
कुछ अलग हटकर भी करें
किसी भी ऑफिस में हर मुलाज़िम को कोई न कोई जिम्मेदारी दे जाती है। लेकिन अगर आपको सब का पसंदीदा और कामयाब कर्मचारी बनना है, तो इस दायरे से बाहर आकर कुछ नया भी करते रहना होगा। इसलिए अपने साक के साथ-साथ दूसरे कामों में भी दक्षता हासिल करें।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
9
लक्ष्य को प्राप्त करें
ऑफिस में आपका वरिष्ठ आपके लिए लक्ष्य तय करता है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी बनती है कि आप पूरी ऊर्जा और योग्यता के साथ उस लक्ष्य को समय से हासिल करें। जब आप ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो यकीनन आपके वरिष्ठ आपकी काबिलियत का प्रसंशा करते हैं और आपके कायल रहते हैं।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
10
मिलनसार स्वभाव
यदि आप मिलनसार स्वभाव के हैं और सबसे मुस्कुराकर, विनम्र स्वभाव से मिलकर उनका अभिवादन करते हैं, तो आप खुद-ब-खुद लोगों के पसंदीदा बन जाएंगे। एक खास बात यह कि मिलनसार इंसान हमेशा एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ते हैं जो न सिर्फ उसको बल्कि उससे जुड़े लोगों को खुश रखने में मदद सकता है।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images