एकल पिता के रूप में डेटिंग के 10 तरीके
-
1
एकल पिता और डेटिंग
बच्चे की देखभाल करना बहुत मुश्किल काम होता है, मुश्किलें तब और बढ़ जाती हैं जब आप एकल पिता होते हैं। ऐसे में न केवल आपकी दोहरी जिम्मेदारी होती है बल्कि मां की कमी भी आप ही पूरी करते हैं। बच्चे की जरूरतों और देखभाल के आगे आपकी जिंदगी पूरी तरह सिमट जाती है, ऐसे में आप अपनी निजी जिंदगी के बारे में सोच नहीं पाते। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप अपने बारे में नहीं सोच सकते, एकल पिता होने के साथ-साथ आप अपने लिये पार्टनर चुन सकते हैं और उसके साथ डेटिंग भी कर सकते हैं।
image courtesy - getty images
-
2
आपकी जिम्मेदारियां
अगर आप एकल पिता हैं और बच्चे के अलावा आपको लगता है कि आपको एक साथी की जरूरत है। ऐसे में बच्चे के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन भी कीजिए। उसकी जरूरतों और उसकी इच्छाओं को जानिए और उन्हें पूरा करने की कोशिश कीजिए। ऐसा बिलकुल भी न हो कि आपको कोई और मिल गया है तो आप अपने बच्चे की जिम्मेदारियों के प्रति लापरवाह हो जायेंगे।
image courtesy - getty images
-
3
पूरा समय दीजिए
एकल पिता होने के बावजूद डेटिंग करने से पहले अपने बच्चे के लिए पूरा समय निकालिये। अगर आपका संबंध विच्छेद अभी-अभी हुआ हो तो दूसरे पार्टनर ढूंढने से पहले पूरी तरह सोच विचार कीजिए उसके बाद ही आगे कदम बढ़ाइये।
image courtesy - getty images
-
4
बच्चे से बात कीजिए
अगर आपको लगता है कि आप डेट के लिए तैयार हैं तो इसके बारे में सबसे पहले अपने बच्चे को बताइए। बच्चे को मनाइए, उससे आप यह कह सकते हैं, कि उससे ज्यादा महत्वपूर्ण व्यक्ति और जरूरी काम इस दुनिया में नहीं है, नये पार्टनर के मिलने के बावजूद भी आप उसे इसी तरह प्यार करते रहेंगे।
image courtesy - getty images
-
5
सही पार्टनर
आप बच्चे के पिता हैं और अपने लिए पार्टनर की तलाश कर रहे हैं, ऐसे में सही लड़की की तलाश कीजिए जो आपके साथ-साथ आपके बच्चे को भी आसानी से अपना सके।
image courtesy - getty images
-
6
ज्यादा खुलासा न करें
डेटिंग से पहले अपने बच्चे से अपने नये साथी के बारे में ज्यादा खुलासा न करें। क्योंकि हो सकता है वह उससे मिलने की जिद करने लगे और अगर वह उसे पसंद नहीं आयी तो अपनी मर्जी आप पर थोपेगा। इसलिए पहले जिसके साथ आप डेटिंग करना चाहते हैं उसे खुद जानने की कोशिश कीजिए।
image courtesy - getty images
-
7
घर से बाहर डेट कीजिए
नये पार्टनर के साथ डेटिंग के लिए घर से बाहर मिलिये। शहर का रेस्टोरेंट, पार्क, आदि जगहों का चयन डेटिंग के दौरान प्रयोग कीजिए। ऐसे में आपके बच्चे को आपके नये पार्टनर से कोई समस्या भी नहीं होगी और आपकी डेट में भी कोई व्यवधान नहीं आयेगा।
image courtesy - getty images
-
8
समय का ध्यान रखें
डेटिंग के दौरान समय कब बीत जाता है पता नहीं चलता, लेकिन जब आप एक बच्चे के पिता हैं और डेटिंग कर रहे हैं ऐसे में आपको समय का विशेष ध्यान रखना पड़ेगा। क्योंकि घर में आपका इंतजार आपका बच्चा कर रहा होता है जिसे आपकी बहुत जरूरत है।
image courtesy - getty images
-
9
सोशल नेटवर्किंग का सहारा
एकल पिता होने की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि आप अपने नये पार्टनर के साथ ज्यादा देर तक बाहर डेटिंग नहीं कर सकते। लेकिन उस नये साथी के बारे में अधिक जानने के लिए जरूरी है कि उससे ज्यादा से ज्यादा बात करें। ऐसे में आप मोबाइल और सोशल नेटवर्किंग का सहारा ले सकते हैं, ऑनलाइन डेटिंग आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हो सकता है।
image courtesy - getty images
-
10
वफादारी बहुत जरूरी
आपको अगर एक नया साथी मिल गया और आप डेटिंग में मशगूल हैं। लेकिन इस बीच अपने बच्चे के प्रति भी वफादार रहिये। अगर आपके नये पार्टनर को आपका बच्चा नहीं पसंद ऐसे में उससे संबंध विच्छेद करना ही बेहतर है।
image courtesy - getty images -
11
पार्टनर को घर पर लायें
आप जिस साथी के साथ डेट कर रहे हैं उसे कभी-कभी घर पर भी लाइए, जिससे कि आपका बच्चा उनसे मिल सके और उनको जान सके। कोशिश यह कीजिए कि आपका नया पार्टनर आपके बच्चे की भावनाओं को समझे जिससे तालमेल बिठाने में आसानी होगी।
image courtesy - getty images