नौजवानों को हैरान कर देने वाली हैं इन बुजुर्गों की आदतें
-
1
नौजवान बुजुर्ग
आज के दौर में 50 साल की उम्र के बाद शरीर ठीक से काम नहीं कर पाता। यहां तक कि डॉक्टर भी कहते है कि 80 साल के बाद शरीर साथ छोड़ने लगता है।आमतौर पर लोग सब कुछ छोड़ मौत आने का इंतजार करते हैं, लेकिन, कुछ लोग ऐसे नहीं होते है। वो अपने जीवन की आखिरी सांस तक अपनी जिंदगी का मजा लेते है। आज हम आपको कुछ ऐसे एचीवर्स के बारे में बतायेंगे जिनके बार में जानकर नौजवानो को भी हैरानी हो जाएगी।
Image Source-OMH -
2
यासमीना रोसी (59 साल )
59 साल की यासमीना रोसी कई जाने-माने ब्रैंड्स जिसमें Spencer, M&S and Macy जैसे ब्रैंड्स भी शामिल हैं उनके लिए मॉडलिंग कर रही हैं और इस उम्र में भी अपने स्टाइल और जलवे से सबको हैरान करने का काम कर रही हैं। दो बच्चों की मां यासमीना रोसी के दो ग्रांडचिल्ड्रेन भी है।
Image Source-chloefashionlifestyle.com -
3
फैशन मॉडल वैंग डिशून (70 साल)
बात चाहे बॉलीवुड की हो या हॉलीवुड 70 साल के बाद सभी एक्टर संयास ले लेते है लेकिन ये हैं 79 साल के वैंग डिशून। जिन्होनें शांघाई फैशन वीक में तो इन्होंन कमाल ही कर दिया था। पेशे से ये एक चर्चित फैशन मॉडल व एक्टर हैं।
Image Source-amar Ujala -
4
योगा टीचर ताओ पॉरचन लिंच (96 साल)
ये 96 साल की बुजुर्ग हैं जिन्होंने अपने डांस से अमेरिकाज गॉट टैलेंट को हिला दिया। इनका नाम ताओ पॉरचन लिंच है। इसी डेडीकेशन के चलते ताओ लिंच को मई, 2012 में दुनिया की सबसे बुजुर्ग योगा टीचर का “गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” का अवॉर्ड भी मिल चुका है। वे 70 साल से योग के लिए काम कर रही हैं।
Image Source-wordpress.com -
5
मैराथन धावक फौजा सिंह (104 साल)
ब्रिटिश इंडियन मैराथन धावक फौजा सिंह जब तक 101 साल के थे, तब तक दौड़ चालू रखी थी। दुनिया के सबसे उम्रदराज मैराथन धावक माना जाता है। इन सबके बावजूद फौजा सिंह के रिकॉर्ड को गिनीज़ बुक में नहीं दर्ज किया गया और इसकी वजह ये बताई गई कि उनके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं था।
Image Source-amar Ujala