किसी पर क्रश होने पर आप करते हैं ऐसी अजीब हरकतें
-
1
किसी पर हो जाये क्रश
आपका दिल कभी भी और किसी पर भी आ सकता है और उसके बारे में आप हमेशा सोचने को मजबूर हो जाते हैं। बात तब और खास हो जाती है जब किसी पर क्रश हो जाये और आपके दिल की बेचैनी के बारे में उसे बिलकुल भी जानकारी न हो। ऐसे में आप कई अजीब हरकते करते हैं जो कि वास्तव में मूर्खतापूर्ण होती हैं।
image source - getty
-
2
मोबाइल चेक करना
किसी पर क्रश होने पर आप बार-बार अपना मोबाइल चेक करते हैं, कि कहीं उसने आपको कोई मैसेज तो नहीं किया है। जबकि वास्तव में कोई टेक्स्ट आपके फोन पर नहीं आया होता है। आपने उसे कोई मैसेज किया है तो उसका उत्तर का इंतजार करते हैं, अगर उसने कोई मैसेज आपको किया है तो उसे बार-बार पढ़ते हैं।
image source - getty
-
3
सोशल नेटवर्किंग का सहारा
उसके बारे में जानने के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं। उसके दोस्तों की लिस्ट भी देखते हैं, और उसके बारे में जानने के लिए उसके दोस्तों से बात भी करते हैं।
image source - getty
-
4
उसकी दिनचर्या की जानकारी
आप अपने क्रश की दिनचर्या के बारे में जानने को इच्छुक रहते हैं, आप यह जानना चाहते हैं कि वह अपना समय कैसे व्यतीत करती है। वास्तव में आप उसकी जासूसी करते हैं।
image source - getty
-
5
इंटरनेट पर प्यार वाले गेम खेलना
भले ही आपको होरोस्कोप और भविष्यवाणियों में विश्वास न हो लेकिन, किसी पर क्रश आने के बाद आप इंटरनेट पर मौजूद लव गेम्स खेलते हैं। अपनी और उसकी जोड़ी को मिलाने का प्रयास करते हैं।
image source - getty
-
6
दिन में भी उसके सपने देखना
क्रश के बारे में आप दिन में भी सपने देखते हैं, आपको यह लगता है कि दिन में देखे गये सपने साकार होते हैं। इन गलतफहमियों को आप हकीकत मानने लगते हैं।
image source - getty
-
7
तैयारी करना
अगर आपको अंदेशा हो जाये कि किसी जगह पर आपकी मुलाकात उससे होगी तो उसकी तैयारी आप जोर-शोर से करते हैं। खुद को अच्छा और हटकर दिखाने के लिए आप घंटों तैयारी करते हैं।
image source - getty
-
8
बोलने की तैयारी
आप कुछ लाइनों को रटने की कोशिश करते हैं जिसका प्रभाव आपके क्रश पर पड़ सके और वह आपकी तरफ आसानी से प्रभावित हो जाये। इसके लिए आप कुछ चुटकुले और शायरी रटने की कोशिश करते हैं।
image source - getty
-
9
घरवाले जान जाते हैं
आपकी अजीब हरकतों की वजह से आपके घरवालों और दोस्तों को जानकारी हो जाती है। आपकी ऊट-पटांग हरकतों को देखकर ही घरवाले जान जाते कि कुछ खिचड़ी पक रही है।
image source - getty
-
10
दिल की घड़कन बढ़ना
जब भी आपका क्रश आपके आसपास मौजूद होता है आपकी दिल की धड़कन बढ़ जाती है। इस समय आप थोड़ा सा नर्वस भी हो जाते हैं। इस स्थिति में भी खुद को सामान्य रखने की कोशिश करते हैं।
image source - getty
-
11
उसके बारे में सोचना
वो आपके दिल और दिमाग में हमेशा रहती है, और आप हमेशा उसके खयालों में ही खोये रहते हैं, ऐसी बात आप अपने दोस्तों से शेयर करते हैं। को ये बताते हैं। आपके दोस्त इसका मजाक भी उड़ाते हैं।
image source - getty