सिर्फ 'आई लव यू' कहना नहीं प्यार जताना भी है जरूरी
-
1
आई लव यू काफी नहीं
प्यार में सिर्फ 'आई लव यू' कहना काफी नहीं है। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि अगर वो दिन में बार-बार आई लव यू बोलते रहेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से अपने प्यार का इजहार कर पाएंगे लेकिन यह गलत है। लंदन में हुए सर्वे से पता चलता है कि प्यार का इजहार करने के लिए सिर्फ 'आई लव यू' कहना ही काफी नहीं है बल्कि यह कुछ इस तरह होना चाहिए कि इसमें आई केयर फॉर यू का भाव भी झलके।
-
2
प्यार जताना है जरूरी
लंदन के युवाओं पर हुए नेशनल ट्रस्ट सर्वे के अनुसार बोल कर ही प्यार कर देने से काम नहीं चलता बल्कि सच्चे प्यार को साबित करने के लिए उन्हें यह जताना भी पड़ता है।
-
3
केयर भी करें
गर्लफ्रेंड को समय-समय पर यह बताना जरूरी है आप उनसे कितना प्यार करते हैं। इतना ही नहीं इस दौरान लड़कियों को यह एहसास कराना चाहिए आप उनकी केयर भी करते हैं नहीं तो रिश्ता टूटते देर नहीं लगती।
-
4
खालीपन का एहसास
अगर सिर्फ इन्हीं तीन शब्दों के जरिए आपने प्यार को जताना चाहते हैं तो सच तो यह है कि कुछ समय बाद इन शब्दों में एक खालीपना का अहसास होने लगता है। इसलिए आप जिसे प्यार करते हैं उसे यह बताने या जताने के लिए हर वो चीज करें जो आप कर सकते हैं। यकीन मानिए इन शब्दों को सुनने से ज्यादा उन्हें उसमें खुशी मिलेगी।
-
5
फूल भेजें
आजकल के इस दौर में युवा दिन में कई बार आइ लव यू का मैसेज तो भेज देते हैं लेकिन जब प्यार जताने की बात आती है तो उन्हें कोई तरीका नहीं सूझता है। ऐसे में प्यार जताने के लिए फूल भेजना एक रूमानी और सदाबहार तरीका है। बस आप उन्हें इंप्रेस के करने लिए अपने दिल की सुनें और सही फूल चुनें।
-
6
खत लिखें
कई बार ऐसा होता होगा कि आप उनसे मिल नहीं पाते होंगे। ऐसे में आप आपका बार-बार 'आई लव यू' बोलना आपकी उस कमी को पूरा नहीं कर पाएगा। इसलिए अगर आप उन्हें खत लिखें और उसमें आप अपने प्यार के बारे में लिखें और उनकी तारीफ करें तो उन्हें ज्यादा अच्छा लगेगा।
-
7
जरूरत के समय रहें पास
जब आपके पार्टनर को आपकी जरूरत हो या फिर आपका सपोर्ट चाहिए हो तो हमेशा इसके लिए तैयार रहें। ऐसे मौके पर जब आप उनके साथ होते हैं तो उन्हें आपमें साकारात्मक चीजें नजर आती हैं। साथ ही उन्हें यह एहसास होता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और कितना ख्यला रखते हैं।
-
8
पसंदीदा चीज करें
अगर आपके पार्टनर की तबीयत ठीक नहीं है और आप सिर्फ आइ लव यू के जरिए ही प्यार जताना चाहते हैं तो यह काफी नहीं है। अगर आप उन्हें सच में प्यार करते हैं तो उनके लिए खाना बनाएं और खाने में भी वो चीज जो उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हो। ऐसा करने से उन्हें एहसास होगा कि आप उनका कितना ख्याल रखते हैं।
-
9
तारीफ करें
बार-बार आई लव यू बोलने से कहीं ज्यादा असरदार है आपके द्वारा की जाने वाली उनकी तारीफ। इसके लिए आपको किसी तरह की प्लानिंग की जरूरत नहीं है। जिस तरह आप हमेशा आइ लव यू बोलते रहते हैं उसी तरह उनकी तारीफ करें क्योंकि लड़कियों को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है।
-
10
प्यार अंतरंग है
यहां अंतरंग का मतलब शारीरिक प्यार से नहीं है। यहां अंतरंग का अर्थ है दिलों के संबंध से। क्या आप अपने साथी की आंखों में देखते ही सारी दुनिया को भूल जाते हैं? क्या उसकी पास मौजूदगी ही आपके सारे दर्द की दवा है? अगर ऐसा नहीं है तो आपके द्वारा कहे जाने वाले इन तीन शब्दों का कोई मतलब नहीं है।
-
11
ईमानदार रहें
अगर आप अपने रिश्ते में ईमानदार नहीं हैं तो आपके आई लव यू कहने का कोई फायदा नहीं है। किसी भी रिश्ते में जुड़ने के लिए ईमानदार होना जरूरी होता है। इसी से यह पता चलता है कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं ना कि सिर्फ आई लव यू कहने से।