एड्रिनल ग्रंथि की थकान क्या है और कैसे करें इसे दूर
-
1
क्या होती है एड्रिनल ग्रंथि
एड्रिनल ग्रंथि को सुप्रारेनल ग्रंथि भी कहा जाता है। यह तिकोने आकार की ग्रंथि किडनी के ऊपर स्थित होती है। इस ग्रंथि का काम तनाव को नियंत्रित करना होता है। यानी एड्रिनल ग्रंथि में किसी भी प्रकार की परेशानी आने का अर्थ है कि इससे आपकी सेहत को काफी गहरा नुकसान पहुंच सकता है। Image Courtesy- getty images
-
2
एड्रिनल ग्रंथि और तनाव
हममें से कई लोगों के लिए तनाव और व्यस्त जीवनशैली सम्मान की तरह बन गयी है। लेकिन, इस तनाव का प्रभाव हमारी एड्रिनल ग्रंथि की थकान के रूप में सामने आता है। यदि आप भी तनाव का आनंद लेने लगे हैं और कॉफी के बिना आपकी जिंदगी नहीं चलती, तो आपको सोचने की जरूरत है। Image Courtesy- getty images
-
3
प्रतिरोधक क्षमता के लिए जरूरी
अच्छी प्रतिरोधक क्षमता के लिए एड्रिनल ग्रंथि का मजबूत होना जरूरी है। थॉयराइड ग्रंथि के सही प्रकार से काम करते रहने के लिए इस ग्रंथि का सही होना बहुत जरूरी है। इससे हॉर्मोंस का स्तर नियंत्रित रहता है, वजन काबू में रहता है और साथ भावनाओं को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं यह ग्रंथ भूख व कई अन्य चीजों को भी नियंत्रित करती है। यानी आपका वजन काबू में रखने और सेहत संबंधी अन्य समस्याओं से बचाने में इस ग्रंथि महत्वपूर्ण भूमिका होती है। Image Courtesy- getty images
-
4
पसीना और कमजोरी हैं लक्षण
यदि आपको जरा सा काम करते ही पसीना आना, कमर और घुटने में कमजेारी व दर्द होता होना, आंखों के नीचे काले घेरे, थकान, मांसपेशियों में खिंचाव, रक्त शर्करा व रक्तचाप में कमी और हार्ट पलपरेशन आदि इस बात का संकेत हैं कि एड्रिनल ग्रंथि सही प्रकार कार्य नहीं कर रही है। Image Courtesy- getty images
-
5
रोशनी संवेदनशीलता
यदि आपको रोशनी से संवेदनशील हो जाते हैं या फिर आपको रात में देखने में परेशानी होती है, तो यह भी इस बात की ओर इशारा है कि आपकी एड्रिनल ग्रंथि अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रही है और आपको इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। Image Courtesy- getty images
-
6
स्टेमिना में कमी
कम स्टेमिना होना, तनाव होना और छोटी-छोटी बात में चिढ़ होना भी एड्रिनल ग्रंथि की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करती है। इसके साथ ही अधिक कार्बोहाइड्रेट लेने के बाद मूड में परिवर्तन होने जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। Image Courtesy- getty images
-
7
नमक-मीठे की चाह
अधिक नमक, मीठा और कार्बोहाइड्रेट का सेवन करने की इच्छा होना भी एड्रिनल ग्रंथि की कमजोरी का इशारा हो सकते हैं। इसके साथ ही आपको एल्कोहल की तलब भी लग सकती है। आपके लिए अपनी इन भावनाओं को रोक पाना कठिन हो जाता है, यह जानते हुए भी इन चीजों का अधिक सेवन आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। Image Courtesy- getty images
-
8
उम्र से पहले बूढ़ा होना
यदि आप अपनी उम्र से अधिक नजर आते हैं, या फिर थोड़ी देर खड़े होते ही आपको थकान होने लगती है, आपके सिर में दर्द होने लगता है, तो यह भी एड्रिनल ग्रंथि की थकान का संकेत हो सकते हैं। कामेच्छा में कमी इसका एक और संकेत है। इसके साथ ही एकाग्रता में कमी और ध्यान भटकने जैसी परेशानियां भी हो सकती हैं। Image Courtesy- getty images
-
9
पूरी नींद लें
आपको पूरी नींद लेनी चाहिए। रोजाना सात से आठ घंटे की नींद लेना जरूरी है। अच्छा है तो यही है कि आप आधी रात से पहले सोने चले जाएं। यही वह वक्त होता है जब हमारा शरीर सबसे अधिक हीलिंग करता है। Image Courtesy- getty images
-
10
ध्यान और योग है जरूरी
ध्यान और योग को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनाइये। इससे आपको मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से शांति और ऊर्जा मिलेगी। स्वस्थ जीवन के लिए ये दोनों ही चीजें बहुत जरूरी हैं। साथ ही इससे आपकी एड्रिनल ग्रंथि को भी सपोर्ट मिलता है। आपको रोजाना कुछ देर शवासन करना चाहिए। Image Courtesy- getty images
-
11
चीनी को कहें ना
चीनी का स्वाद भले ही मीठा हो, लेकिन यह आपके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाती है। इसके साथ ही प्रोस्सेड कार्बोहाइड्रेट भी आपके लिए अच्छा नहीं होता। इनमें अतिरिक्त कैलोरी होती है, जो आपकी एड्रिनल ग्रंथि पर तनाव डालती है। इससे आपको डायबिटीज होने का खतरा भी हो सकता है क्योंकि एड्रिनल रक्त में शर्करा को नियंत्रित करने का काम भी करती है। Image Courtesy- getty images
-
12
स्वस्थ खायें
आपको अपने आहार का विशेष खयाल रखना चाहिए। आपको शाकाहार और ऑर्गेनिक फूड को तरजीह देनी चाहिए। आपके आहार में खूब सब्जियां, फल और नट्स बीन्स और साबुत अनाज शामिल होने चाहिए। Image Courtesy- getty images
-
13
कॉफी को कहें न
कॉफी भले ही आपको पसंद हो, लेकिन अच्छा यही है कि आप कॉफी छोड़ दें। आप कॉफी को ग्रीन टी, पिपरमिंट टी और सिंहपर्णी चाय से बदल सकते हैं। इससे आपको ऊर्जा भी मिलेगी और सेहत भी अच्छी रहेगी। Image Courtesy- getty images
-
Tags: