ड्राई स्कैल्प के लिए घरेलू उपचार
-
1
ड्राई स्कैल्प
यदि आपके बाल बिखरे से रहते हैं और उनमें खुजली होती है तो इसका कारण स्कैल्प की ड्राईनेस हो सकती है। ड्राई स्कैल्प वास्तव में अपके बालों के लिए एक बड़ा खतरा है। यदि इस समस्या को बिना इलाज के छोड़ दिया जाए तो खुजली व बालों से संबंधित कई अन्य समस्याओं का कारण बन सकती है। यूं तो बजार में इस समस्या के उपचार का दवा करने वाले अनेक प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन घरेलू उपचार के माध्यम से इसका उपचार करना सबसे सुरक्षित और कारगर होता है।
-
2
ड्राई स्कैल्प के कारण और लक्षण
कैमिकल युक्त उत्पादों का अधिक उपयोग, अपके बालों पर शैंपू और कंडीशनर अरपके सिर की प्राकृतिक नमी को नष्ट कर उसमें सूखापन पैदा कर अपके स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके अलावा, चरम जलवायु परिस्थितियों में लंबे समय तक बालों और सिर का सीधा संपर्क, उदाहरण के लिए वातानुकूलित जगह या सीधी धूप में लंबे समय तक काम करना, आपके स्कैल्प में सूखापन पैदा कर, बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। वे लोग जो अपने बालों का स्टाइल जल्दी जल्दी बदलते रहते हैं या उन पर कलर आदि करते हैं, उनकी स्कैल्प भी ड्राई हो सकती है। खुजली और सिर से सूखी परतें निकलना (रूसी) आदि ड्राई स्कैल्प के सामान्य लक्षण हैं।
-
3
बेकिंग सोडा
ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प के लिए बेकिंग सोडा कमाल का उपचार है। इसके लिए बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। बेहतर परिणाम पाने के लिए बेकिंग सोडा और पानी के इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने सिर पर जैतून के तेल से मालिश कर लें। अब इस पेस्ट को अपनी सेकैल्प पर लगाएं। 10-15 मिनट तक इस पेस्ट को लगाएं रखें और फिर धो दें।
-
4
एवोकैडो और केले
यह उपाय न सिर्फ खुजली वाली खुस्क स्कैल्प को ठीक करता है, बल्कि बालों की प्राकृतिक रूप से कन्डिशनिंग भी करता है। एवोकैडो और केले के मॉइस्चराइजिंग तत्व सिर की त्वचा को नम बना कर ड्राई स्कैल्प को ठीक करते हैं। इसे लगाने के लिए बस एक साथ दो केले और एक एवोकैडो को मैश कर मिश्रण बना लें। अब इस पेस्ट को सिर पर और चाहें तो बालों पर लगा लें, 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर अच्छी तरह से धो लें।
-
5
सेब साइडर सिरका
ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प के लिए सेब साइडर सिरका एक और सस्ता और प्रभावी उपाय है। ¼ कप पानी के साथ ¼ कप सेब साइडर सिरका मिलकर मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में डाल लें। बालों पर इस मिश्रम को स्प्रे करें और फिर धीरे-धीरे मसाज करें। अब अपने सिर के चारों ओर एक तौलिया लगा लें और 15 मिनट तक प्रतीक्षा करने के बाद धो लें।
-
6
विच हेज़ल (Witch Hazel)
बालों और स्कैल्प की देखभाल के लिए विच हेज़ल का उपयोग कर आप ड्राई और खुजली वाली स्कैल्प से छुटकार पा सकते हैं। दो भाग डिस्टिल्ड पानी में के साथ एक हिस्सा विच हेज़ल मिलाएं और फिर बालों में लगा लें। अब इस मिश्रण को बालों में धीरे-धीरे मसाज करें, कुछ मिनटों के लिए इसे लगा रहने दें और फिर पीनी से धो लें।
-
7
नींबू का रस
नींबू का रस भी ड्राई स्कैल्प का अच्छा और सस्ता उपचार होता है। इलके लिए दो चम्मच नींबू का रस लें और फिर स्कैल्प पर मसाज करें। आप एक चम्मच नींबू के रस को पानी के साथ मिलाकर रोज तब तक इसे लगा सकती है जब तक कि ड्राई स्कैल्प और खुजली ठीक न हो जाए। लेकिन ध्यान रखें, नींबू का रस काले बालों को हल्का कर सकता है। साथ ही यदि आपकी त्वचा कटी हो तो भी नींबू का रस न लगाएं, क्योंकि यह जलन पैदा कर सकता है।
-
8
टी ट्री ऑयल
टी ट्री ऑयल बेहद लाभदायक होता है और सूखी, खुजली और परतदार सेकैल्प से राहत दिलाने में मदद करने के लिए जाना जाता रहा है। इसका उपयोग करने के लिए आधा कप बेबी शैम्पू में 10-20 टी ट्री ऑयल की बूंदों मिक्स कर लें और रोज बालों को इससे शैम्पू करें। आप 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल को एक बड़े चम्मच वेजीटेबल ऑयल के साथ मिलाकर सेकैल्प पर मसाज भी कर सकते हैं। ऐसा करने से बालों के कोश खुलते हैं और खुजली व रूखेपन से छुटकारा मिलता है।
-
9
जोजोबा ऑयल
जोजोबा ऑयल ड्राई स्कैल्प से छुटकारा पाने का एक का रगर प्राकृतिक मॉइस्चराइजिंग उपचार है। यह बालों और स्काल्प को पुनः जीवित करता है और हाइड्रेटिंग ट्रीटमेंट देता है। स्वस्थ व रोगमुक्त बालों के लिए जोजोबा ऑयल को स्कैल्प पर मसाज करें और कुछ मिनटों के छोड़कर धो लें।
-
10
एलोवेरा
एलोवेरा न सिर्फ बालों व स्कैल्प के लिए बल्की पूरे शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसे बालों और स्कैल्प पर उपयोग करने के लिए, एलोवेरा की पत्ती को बीच से काट कर इसके जैल को सीधा स्कैल्प पर लगाएं औऱ फिर आधे घंटे के लिए इसे लगा रहने दें, और फिर पानी से धो दें।
-
11
ऑलिव ऑयल (जैतून का तेल)
जैतून का तेल में विटामिन ई और मोनोअनसैचुरेटिड फैटी एसिड होता है जो स्कैल्प की ड्राइनेस से निपटने में मदद करता है। इसे लगाने के लिए पहले हल्का गरम कर लें और फिर धीरे-धीरे स्काल्प पर मसाज करें। आधे घंटे के लिए लगा रहने दें और फिर धो लें।