इन 8 टिप्स से बेड पर सही तरीके से कर सकेंगे प्रदर्शन
-
1
सेक्स जीवन हो सुखमय
बेड पर पुरुषों का प्रदर्शन ही महिलाओं को आर्गेज्म तक पहुंचाता है, क्योंकि पुरुषों को यौन सुख तो कम वक्त में मिल जाता है लेकिन महिलाओं को इसके लिए अधिक वक्त की जरूरत होती है। अगर आप अपनी महिला साथी को बेड पर यौन सुख देना चाहते हैं तो गेम को ज्यादा लंबा खींचें। यौन संबंध अगर सही तरीके से चल रहा है तो सामान्य जीवन भी अच्छा होगा। इसलिए पुरुषों को बेड पर सही तरीके से प्रदर्शन करना चाहिए।
image source - getty images
-
2
जल्दबाजी न करें
अमेरिका के किंसे यूनिवर्सिटी द्वारा कराये गये एक शोध में यह बात सामने आयी है कि महिलाओं को आर्गेज्म तक पहुंचने में वक्त लगता है। जबकि पुरुषों को केवल 10 या उससे कम वक्त में यौन सुख मिल जाता है। इसलिए बेड पर महिला साथी को खुश करने और अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए जरूरी है जल्दबाजी बिलकुल भी न करें।
image source - getty images
-
3
फोरप्ले है जरूरी
बेड पर आपका प्रदर्शन तब और भी रोमांचित हो जायेगा जब आप फोरप्ले पर अधिक ध्यान देंगे। कामक्रीड़ा का असली मजा सिर्फ चरम तक पहुंचने पर ही नहीं मिलता है, बल्कि इसके हर पल का भरपूर आनंद भी लेना चाहिए। फोरप्ले भी इसका अहम हिस्सा है और यह रोमांच का बढ़ाता है।
image source - getty images
-
4
थोड़ी बात जरूर करें
बेड पर यौन संबंध बनाते वक्त अगर आपका प्रदर्शन सही नहीं इसका मतलब यह भी है कि आप अपनी महिला मित्र को सही तरीके से समझ नहीं पाये हैं। इसके लिए जरूरी है कि बेड पर बार-बार गलतियां न दोहरायें और बातचीत के जरिये उन गलतियों को दूर करने की कोशिश कीजिए।
image source - getty images
-
5
पोर्न मूवी देखें
अगर आपका अंदाज उन्हें पसंद नहीं और आपके रोमांस में ताजगी का अभाव आ गया है तो इसमें तड़का देने के लिए आप उनके साथ पोर्न फिल्में देखने से परहेज न करें। साथ में पोर्न मूवी देखें और अगर उनके पोजीशन आप दोनों को पसंद आयें तो उन्हें जरूर आजमायें।
image source - getty images
-
6
उंगलियों का प्रयोग करें
यौन रोमांच को बढ़ाने में उंगलियों का बहुत योगदान होता है। उंगलियों के सहारे आप अपनी महिला साथी को आसानी से रोमांचित कर देते हैं और आपके उंगलियों की चुहलबाजी उन्हें मीठा अनुभव देती हैं। इसलिए उंगलियों का प्रयोग बेड पर करके अपने प्रदर्शन को बेहतर बनायें।
image source - getty images
-
7
पोजीशन का ध्यान रखें
यौन संबंध बनाते वक्त पोजीशंस का बहुत महत्व होता है। अगर यौन संबंध बनाते वक्त आपने अपनी महिला मित्र की स्थिति का सही आकलन नहीं किया तो आपका प्रदर्शन बहुत खराब हो सकता है और इससे महिला को यौन सुख बिलकुल भी नहीं मिलेगा। इसलिए ऐसे आसन करें जिससे आपके साथ पार्टनर को भी मजा आये।
image source - getty images
-
8
संवेदनशील अंगों की पहचान करें
यौन संबंध बनाते वक्त महिला के जी-स्पॉट पर ध्यान न लगाकर रखें, बल्कि उसके शरीर के अन्य अंगों की तरफ भी ध्यान दें जो कि बहुत संवेदनशील हों और यौन उत्तेजना बढ़ाते हों। महिलाओं के शरीर में कई ऐसे अंग हैं जहां सहलाने से उनका शरीर यौन क्रिया के लिए शारीरिक रूप से तैयार हो पाता है।
image source - getty images
-
9
नर्म एहसास दें
पुरुषों को लगता है कि सेक्स के दौरान वे जितना कठोर होंगे, महिला पार्टनर को उतना ही आनंद आएगा। कभी-कभी ऐसा हो सकता है, पर अक्सर महिलाएं उन खास पलों को दिल की गहराइयों तक महसूस करना चाहती हैं जिसका एहसास नर्म होता है। इसलिए शुरुआत आराम से ही करें और उनकी पसंद पूछते रहें।
image source - getty images