बेकिंग सोडा का सौंदर्य उपयोग
-
1
बेकिंग सोडा और सौंदर्य
बेकिंग सोडे को पीढ़ियों से रसोई स्टेपलिस्ट माना जाता रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रसोई किंग आपके सौंदर्य को निखारने में भी आपकी मदद कर सकता है। यह थोड़ी सी कीमत वाला ये 'डू इट योर सैल्फ' उत्पाद सुंदरता और बालों के उपचार के लिए अद्भुत है। तो चलिये जानें बेकिंग सोडा किस-किस तरह से आपके सौंदर्य के निखारने में मदद कर सकता है।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
2
ड्राई हेयर शैम्पू
सोड़ा रूखे बालों के उपचार में कारगर होता है। बालों में रूखापन होने पर ड्राई हेयर शैम्पू पर अंदा-धुंद पैसे खर्चने के बजाय बेकिंग सोडे को बालों को थोड़ा गीला कर उनकी जड़ों में लगाएं और कुछ देर तक धीरे-धीरे मसाज करें। इससे आपको थोड़ी से खर्च में ही ड्राई हेयर शैम्पू से कहीं बेहतर परिणाम मिल सकेगा।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
3
शैम्पू को बेहतर बनाने के लिए
आप अपने शैम्पू को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए सोडे को चौथाई मात्रा में अपने शैम्पू में मिलाकर भी लगा सकते हैं। बेकिंग सोडे को शैम्पू में मिलाकर लगाने से बालों की अशुद्धियों को दूर करने में मदद मिलेगी और बाल भी कोमल बनेंगे।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
4
पसीने और शरीर की गंध को रोकने में
बेकिंग सोड़ा पसीने के धब्बे और शरीर से आने वाली दुर्गंध को रोकने में मदद करता है। इसके लिए सोडा पाउडर को थोड़े से पानी में मिलाकर इस पेस्ट को अपने अंडर अर्म पर लगाएं। ये एक प्राकृतिक डियोड्रेंट की तरह भी काम करता है।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
5
करे फेस वॉश का काम
बेकिंग सोडा एक अच्छे फेस वॉश की तरह काम करता है। अपना मेकअप हटाने से पहले पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर इससे चेहरा धोएं, इससे मेकअप अच्छी तरह साफ हो जाता है। इससे चेहरे की स्क्रबिंग भी की जा सकती है। बेकिंग पाउडर का इस्तेमाल फेसपैक की तरह भी किया जा सकता है। फेसपैक बनाने के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडे को एक चम्मच गर्म पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर चेहरा धोने के बाद इसे चेहरे पर लगाएं। चेहरे पर हल्के हाथों से गोलाई में मसाज करें। पूरी तरह से सूख जाने पर गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छी तरह धो लें।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
6
निकाले बेजान परत
बेकिंग सोडा एक अच्छा क्लींजर होता है जो त्वचा की बेजान परतों को हटाकर, नई परत लाने में मदद करता है। रात को क्लींजर का प्रयोग करते समय तो उसमें एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। तैलीय त्वचा वाले लोग एक चम्मच बेकिंग सोडा में एक चम्मच जई का आटा भी मिला सकते हैं। इसे पानी के साथ मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर स्क्रब करें।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
7
पैरों की खूबसूरती बढ़ाएं
बेकिंग सोडा पैरों की देखभाल के लिए अच्छा होता है। इसके लिए चार लीटर पानी में आधा कप बेकिंग सोडा मिलाएं आधे घंटे तक पैर को इस पानी में डालकर रखें। फिर पैरों को बाहर निकाल कर पोंछ लें और फिर इन पर मॉइस्चराइजर लगाएं। इससे पैरों की गंदगी साफ होती है और उनकी त्वचा मुलायम बनती है।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
8
सनबर्न का इलाज
गर्मियों में अक्सर कई लगों को सनबर्न की समस्या हो जाती है। बेकिंग सोड़ा इसके लिए एक कमाल का उपचार होता है। सन बर्न को ठीक करने के लिए पानी और बेकिंग सोडा मिलाकर पेस्ट बनाएं और सनबर्न वाली जगह पर लगा लें। इससे आपको तुरंत आराम मिलेगा।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
9
एक्ने और ब्लैक हेड्स के लिए
एक्ने और ब्लैक हेड्स की समस्या होने पर चेहरे को साफ कर, पानी और बेकिंग सोडे का मास्क एक्ने या ब्लैक हेड्स वाली जगह पर लगा लें। 10 से 15 मिनट के बाद चहरे को कुनकुने पानी से धो लें। इससे एक्ने और ब्लैकहेड्स की समस्या कम हो जाती है।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images -
10
नाखूनों के लिए
नाखूनों को साफ और सुंदर बनाने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाएं और अपने नाखूनों को उसमें डुबोएं। इसके बाद अपने नाखून और क्युटिकल्स को स्क्रब करें। नाखूनों में किसी प्रकार का संक्रमण होने पर दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और संक्रमण वाली जगह पर लगाएं। 10 मिनट बाद धो लें। दिन में दो बार ऐसा करें, इससे आपके नाखून सुंदर व साफ बनेंगे।
courtesy: © Thinkstock photos/ Getty Images