
नाम का अर्थ: सुंदरता के राजा
धर्म: हिंदू
लिंग: लड़का
बच्चे का नामकरण करते वक्त ऐसी गलती न करें जिससे वह बाद में हंसी का पात्र बनें और उसके नाम का कोई भी अर्थ न हो।
बच्चे का नामकरण बहुत ध्यान से और सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि यह उसके पूरी जिंदगीभर की पहचान को दर्शाता है।
अभिभावकों के नाम पर बच्चे का नामकरण करना भी एक चुनौती की तरह है क्योंकि आप ऐसे नाम का चुनाव करते हैं जो पहले से आपके घर में मौजूद है।
किसी भी माता-पिता के लिए अपने पहले बच्चे की अपेक्षा दूसरे बच्चे का नाम रखना कठिन हो जाता है। पहले बच्चे का नाम रखने के दौरान जितनी परेशानियों का सामना करना पड़ता है उससे कहीं ज्यादा दूसरे बच्चे के समय होती है।
अपने बच्चे के लिए सही नाम चुनने में काफी परेशानी होती है। कड़ी मशक्कत के बाद आप अपने बच्चे के लिए सही और अर्थपूर्ण नाम चुन पाते हैं। आखिर कैसे चुनें अपने बच्चे के लिए सही नाम और किन बातों का रखें खयाल।